पुलिस ने औजार गिरोह के चार बदमाशों को मारी गोली, लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट

43

नोएडाः यूपी पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के बाद चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली से चारों बदमाश घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त विशाल पांडेय के मुताबिक कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने, एटीएम से रुपये निकलवाने व पेचकस मारकर घायल करने वाले अंतर्राज्यीय (औजार गिरोह) गिरोह के सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें..गोवा विधानसभा चुनाव में एमजीपी के हाथ में बीजेपी की संभावनाओं की कुंजी

विशाल पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली थी कि शहर में सक्रिय औजार गैंग किसी यात्री को लिफ्ट देकर लूटपाट का शिकार बनाने की फिराक में हैं। सूचना पर बीटा-2 थाना पुलिस की टीम बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई। इसी दौरान चूहडपुर अंडरपास के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक सफेद रंग की कार में चार युवक संदिग्ध अवस्था में आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन युवकों ने कार रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।

वहीं पुलिस की जवाबी करवाई में चारों ही बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की पहचान रेवाड़ी निवासी आनंद वर्मा, डिबाई निवासी शिव कुमार वर्मा मायेचा निवासी बबलू वर्मा तथा दीपक वर्मा के रूप में हुई। सवारी को गाड़ी में बैठाकर पेचकस से घायल कर उनसे नगदी व एटीएम का पिन पूछकर उनसे पैसे निकलवा लेते थे। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं हुई हैं।

पेचकस और हथौड़े से करते थे हमला

पुलिस पूछताछ में सभी घटनाओं में इन बदमाशों ने शामिल होने का इकबाल किया है। इन्होंने थाना क्षेत्र सूरजपुर, नॉलेज पार्क आदि क्षेत्रों में हुई घटनाओं में संलिप्त होना स्वीकर किया है तथा अपराधियों के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं। गिरफ्तार बदमाश पूर्व में भी मथुरा, राजस्थान दिल्ली आदि से जेल जा चुके हैं। बदमाशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, नगदी, एटीएम, मोबाइल फोन, पेचकस, हथौड़ा, प्लास व स्विफ्ट गाड़ी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)