फरीदाबादः तिलपत में हुए ब्लाइंड मर्डर को अपराध शाखा सेक्टर-17 पुलिस ने हल कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि मृतक का उसकी पत्नी से अफेयर था और कई बार मना करने के बावजूद वह नहीं माना तो उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
सीआईए सेक्टर-17 प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोमबीर (32) उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गांव बाघऊ का तथा वर्तमान में फरीदाबाद के गांव तिलपत के हरकेश नगर में पिछले करीब 2 साल से रह रहा है। आरोपी सोमबीर व मृतक नीरज दोनों हरकेश नगर सब्जी मण्डी में साथ रेहड़ी लगाते थे।
यह भी पढ़ेंः-Karnataka: सीएम बसवराज बोम्मई हुए कोरोना संक्रमित, दिल्ली दौरा किया रद्द
इसी दौरान सोमबीर की पत्नी और नीरज के बीच अफेयर हो गया, जिसकी जानकारी जब सोमबीर को लगी तो उसने कई बार नीरज को यह सब करने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना, जिस पर उसने 2 अगस्त की रात को देसी कट्टे से नीरज को गोली मार दी थी। शुक्रवार को नीरज की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने दो हजार रूपए में गांव से देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस वारदात के लिए खरीदे थे।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…