Home अन्य क्राइम बड़ी सफलता! Cyber ​​fraud की 2,972 शिकायतों का पुलिस ने किया खुलासा,...

बड़ी सफलता! Cyber ​​fraud की 2,972 शिकायतों का पुलिस ने किया खुलासा, 10 करोड़ 76 लाख बरामद

complaints-of-cyber-fraud

गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस Cyber ​​fraud के मामलों को सुलझाने में लगातार सफलता हासिल कर रही है। इसी कड़ी में अब पुलिस ने साइबर ठगी की 2972 ​​शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 8 गिरफ्तार आरोपियों से 10 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी के मामलों का खुलासा किया है। यह जानकारी सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान ने शनिवार को दी। धोखाधड़ी के आरोपी सतीश सुधार निवासी सुधरो की ढाणी जिला जोधपुर राजस्थान को थाना साइबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में जांच अधिकारी पीएसआई सीमा ने गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से बरामद किए फोन

थाना साइबर पश्चिम गुरुग्राम में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल भगत ने पुलिस टीम के साथ गुरुग्राम से दिव्यकरण, आर सूर्या और राजकुमार को गिरफ्तार किया। थाना साइबर मानेसर में जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल मनीष ने नीरज उर्फ ​​शुभम, मुरजाद सिंह शेखावत, नंद किशोर, आमिर अहमद उर्फ ​​अज्जू को गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की जांच भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा की गई।

इस दौरान पता चला कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में करीब 10 करोड़ 76 लाख रुपए की ठगी की 2972 ​​शिकायतें हैं और उनके खिलाफ 124 मामले दर्ज हैं। इन मामलों में से 9 मामले हरियाणा में दर्ज हैं। इसमें से 1 मामला पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम ईस्ट गुरुग्राम, 1 मामला पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम वेस्ट और 1 मामला पुलिस स्टेशन साइबर क्राइम मानेसर गुरुग्राम में दर्ज है।

यह भी पढ़ेंः-Kanhaiyalal Murder Case : कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी जेल से रिहा, मुंह छुपाते हुए निकला बाहर

निवेश के नाम पर करते थे ठगी

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी यूपीआई और टेलीग्राम के जरिए लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करवाने और पैसे ट्रांसफर आदि का झांसा देकर ठगी करते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 60 हजार रुपए, 2 मोबाइल फोन, 2 पासपोर्ट, अन्य उपकरण/बैंक खाते और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version