कानपुरः विश्व गौरैया दिवस पर जहां समाजसेवी से लेकर बुद्धिजीवी पक्षियों को लेकर गोष्ठियों का आयोजन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कानपुर में पुलिस ने ऐसी पहल की जिसकी सराहना हर जगह हो रही है। हो भी क्यों न कर्नलगंज के पुलिस उपाधीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय ने सराहनीय कार्य भी किया है। उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि राष्ट्रीय पक्षी मोर करंट की चपेट में आ गया है तो उन्होंने फौरन पशु चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज में मृत मोर को लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया।
मिली जानकारी के अनुसार कोहना थाना क्षेत्र में शनिवार को गंगा बैराज के पास दाना चुग रहा राष्ट्रीय पक्षी मोर एक तेज रफ्तार वाहन को देखकर भागा, लेकिन मोर की उड़ान साधारणतया अधिक नहीं होती और इसी के चलते वह करंटयुक्त कटीले तारों में उलझ गया। करंट की चपेट में आने से मोर तडफड़ाने लगा और क्षेत्रीय लोगों ने इसी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कर्नलगंज के पुलिस उपाधीक्षक त्रिपुरारी पाण्डेय फौरन मौके पर पहुंचे और कटीलें तारों में फंसे मोर को बाहर निकलवाया। इसके साथ पशु चिकित्सक को इलाज के लिए बुलाया गया, लेकिन पशु चिकित्सक के इलाज करने से पहले ही मोर ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंःकमलनाथ के इस्तीफे को कांग्रेस ने लोकतंत्र सम्मान दिवस मनाकर तिरंगा…
गौरैया दिवस पर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत पर पुलिस उपाधीक्षक ने दुख व्यक्त करते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाये। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक ने मोर के शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया। राष्ट्रीय पक्षी को सभी पुलिसकर्मियों ने भी श्रद्धांजलि दी और यह देख शहरवासियों ने पुलिस की जमकर सराहना की।