Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमसाइबर ठगों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 20 हजार नंबर,...

साइबर ठगों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बंद किए 20 हजार नंबर, 14 हजार पर…

 

चंडीगढ़ः हरियाणा पुलिस ने सिस्टम पर साइबर ठगी का प्रहार कर फर्जी व जाली दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए 20,545 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर दिया है। फिलहाल करीब 14 हजार मोबाइल नंबर ब्लॉक करने की प्रक्रिया चल रही है।

दरअसल हरियाणा के जामताड़ा के नाम से मशहूर मेवात इलाके में हरियाणा साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगों को जेल भेज दिया है। हरियाणा साइबर क्राइम पुलिस की 102 टीमों ने पांच हजार पुलिसकर्मियों के साथ मेवात के 14 गांवों में एक साथ छापेमारी की। यहां से पकड़े गए इन ठगों से पूछताछ और विशेषज्ञों ने अपनी जांच रिपोर्ट में प्रदेश भर के 40 गांवों में चल रहे साइबर ठगी में शामिल 34 हजार से अधिक मोबाइल नंबरों की पहचान की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा समय में साइबर क्राइम में शामिल सबसे ज्यादा मोबाइल नंबर आंध्र प्रदेश से जारी किए गए हैं और ये राज्य में साइबर क्राइम करने के लिए ऑपरेट किए जा रहे हैं। वर्तमान में, फेक आईडी पर खरीदे गए मोबाइल नंबरों में आंध्र प्रदेश से 12822, पश्चिम बंगाल से 4365, दिल्ली से 4338, असम से 2322, उत्तर पूर्व राज्यों से 2261 और हरियाणा राज्य से 2490 मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। सभी नंबर वर्तमान में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से संचालित हो रहे हैं, जिन्हें ब्लॉक करने के लिए दूरसंचार विभाग को लिखा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि फर्जी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जारी किए गए 20,545 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक किया गया है। इसके अलावा भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के माध्यम से साइबर ठगी में शामिल 14 हजार अन्य मोबाइल नंबरों को भी जल्द ब्लॉक किया जाएगा। माना जा रहा है कि फर्जी आईडी पर चल रहे मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने में हरियाणा देशभर में नंबर वन हो गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल ऐसे इलाकों और गांवों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने मेवात, भिवानी, नूंह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांवों सहित नौ राज्यों में 32 साइबर क्राइम हॉटस्पॉट सूचीबद्ध किए थे।

उन्होंने बताया कि राज्य अपराध शाखा वर्तमान में साइबर अपराध में शामिल सभी मोबाइल नंबरों पर नजर रख रही है और प्रतिदिन जिलों से उक्त के संबंध में रिपोर्ट ले रही है। इसी वजह से मौजूदा समय में साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने में हरियाणा पहले स्थान पर है।

यह भी पढ़ेंः-राजस्थान में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, इन समस्यों को लेकर गहलोत सरकार को घेरा

राज्य अपराध शाखा के प्रमुख एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में राज्य की साइबर हेल्पलाइन टीम के 40 पुलिसकर्मी साइबर ठगी को रोकने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य में राज्य अपराध शाखा में हरियाणा राज्य साइबर समन्वय केंद्र स्थापित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें