Monday, March 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशPolice constable recruitment : 13 हजार युवा 11 मार्च से भराड़ी में...

Police constable recruitment : 13 हजार युवा 11 मार्च से भराड़ी में बहाएंगे पसीना

Police constable recruitment : हिमाचल पुलिस कांस्टेबल के 1088 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए शिमला जिला के 13 हजार युवक-युवतियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ये युवक 11 मार्च से पुलिस लाइन भराड़ी में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पसीना बहा रहे हैं।

Police constable recruitment : 12,975 अभ्यर्थी होंगे शामिल

इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने चार डीएसपी रैंक के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। इस बार जहां 100 मीटर दौड़ भी रखी गई है, वहीं अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट अनिवार्य है। ई-प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य किया गया है। पुलिस लाइन भराड़ी में 11 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाली शारीरिक दक्षता प्रक्रिया में शिमला जिला के 12,975 अभ्यर्थी, जिनमें युवक-युवतियां शामिल हैं, अपनी किस्मत आजमाएंगे।

ई-एडमिट कार्ड लाना होगा अनिवार्य

हालांकि 14 मार्च को होली का अवकाश है और इस दिन को छोड़कर बाकी सभी दिन ग्राउंड टेस्ट लिया जाएगा। पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड मैनुअली दर्ज किया जाएगा। किस अभ्यर्थी ने कितने मिनट में दौड़ पूरी की, कितनी देर में दौड़ पूरी की और कितनी ऊंची छलांग लगाई, यह भी हाथ से लिखा जाएगा। पिछली भर्तियों में इसे दर्ज करने के लिए टैब का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन इस बार यह सब मैन्युअली किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-Haldwani News: हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण पर चला बुल्डोजर, मचा हड़कंप

अभ्यर्थियों को ग्राउंड टेस्ट के लिए सुबह 7 बजे पहुंचना होगा। ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं और अगर किसी अभ्यर्थी को ई-एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो उसे हिमाचल प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग से संपर्क करने को कहा गया है। अभ्यर्थियों के अलावा किसी अन्य को ग्राउंड में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें