Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के दो और जनपदों में लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के दो और जनपदों में लागू होगी पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से योगी सरकार एक और सख्त कदम उठाने जा रही है। योगी आदित्यनाथ की सरकार लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के बाद अब दो और जनपदों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू करेगी।

लखनऊ और गौतमबुद्धनगर जनपद में पुलिस कमिश्नरेट की व्यवस्था लागू किये हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है और इस व्यवस्था के चलते कानून व्यवस्था में काफी हद तक सुधार भी हुआ है। इसी के चलते सरकार प्रदेश के दो अन्य जनपदों में भी इस प्रयोग को धरातल पर उतारने जा रही है।

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी ने कहा- रोजगार का अधिकार देने में सरकार फेल

प्रदेश सरकार अब वाराणसी तथा कानपुर में पुलिस कमिश्नर तैनात करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दी जाएगी। अब कानपुर और वाराणसी में एडीजी या उनके स्तर के अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात होंगे।

Exit mobile version