Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानPolice स्मृति दिवस 2021: 21 अक्टूबर को पुलिस के अमर शहीदों को...

Police स्मृति दिवस 2021: 21 अक्टूबर को पुलिस के अमर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

जयपुरः पुलिस के अमर शहीदों की याद में 21 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं चौथी व पांचवी बटालियन आरएसी की टुकड़ी द्वारा गार्ड ऑफ़ आनर दिया जायेगा। इसके अलावा पुलिस महानिदेशक द्वारा 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किये जाने के बाद ’’लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..शराब के नशे में युवक ने बस में महिला से की अभद्रता, लोगों ने पीट-पीटकर किया बेहोश

इस अवसर पर एक सेवानिवृत राजपत्रित एवं एक अराजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। पुलिस शहीद दिवस परेड प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय सहित आरएसी, शिक्षण केन्द्रों, जोन कार्यालयों एवं रेंज स्तर पर भी आयोजित कर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस अवसर पर शहीदों की याद में स्वैच्छिक रक्तदान, क्षारोपण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश की सभी पुलिस लाईन एवं जिलों के अन्य प्रतिष्ठित स्थलों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम प्रदर्शित किये जायेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें