Home छत्तीसगढ़ Raigarh News : लूटपाट के चार बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा

Raigarh News : लूटपाट के चार बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा

raigarh-news

Raigarh News : खरसिया पुलिस को 06 नवंबर को हुई लूटपाट की घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी मिली है। साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल और एक हजार नकदी बरामद की है।

पीड़ित युवक ने दर्ज कराई शिकायत      

जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम बंदोरा के रहने वाले युवक ने 08 नवंबर को पुलिस चौकी खरसिया में शिकायत दर्ज कराया। इसके साथ ही उसने बताया कि, 06 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे वह मोटरसाइकिल से खरसिया के पहाड़ी काली मंदिर घूमने गया था। मंदिर से लौटते समय मंदिर के नीचे पुराने गोदाम के पास चार अज्ञात युवकों ने उसे धमकाया और लूटपाट की। धमकाने के दौरान एक युवक ने ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके मोटोरोला जी 51 मोबाइल (कीमत 14 हजार) और एक हजार नकद छीन कर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें: दुश्मन देश जम्मू-कश्मीर की शांति को बाधित करने का हर संभव कर रहा प्रयास- DIG शिव कुमार

Raigarh News : अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज    

घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पीड़ित से आरोपितों का हुलिया लेकर मुखबिरों को सतर्क किया गया, जिसके बाद आज मुखबिर की सूचना पर मौहापाली, खरसिया में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपितों सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू, मोंटी चौहान, दिगंबर पटेल और जयनंद धर्मा ने लूटपाट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, लूटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद की गई। खरसिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version