यूपी में नववर्ष के आगमन की धूम पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

0
6

New Year, लखनऊः राजधानी के लोग होटल, मॉल्स, बार और क्लब में धूम-धड़ाके के साथ नए साल के जश्न मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए यूपी पुलिस ने भी कमर कस ली है कि इस दिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे। शराब के नशे में चूर कोई व्यक्ति कानून को अपने हाथ में न लें।

कई बिंदुओं पर दिए निर्देश

इसके लिए सूबे के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को नव वर्ष-2024 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, सृदृद्ध पुलिस प्रबंध आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिये गये हैं।

डीजीपी ने यातायात ठीक से रहे और जाम की समस्या से बचा जा सके इसके लिए निर्देश दिए कि नववर्ष के अवसर पर चिन्हित स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध व यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में प्रभावी पुलिस प्रबन्ध कसते हुए अधिक से अधिक पुलिस बल के साथ प्रभावी गश्त फुट पेट्रोलिंग की जाये।

अपराधिक अराजक तत्वों पर रहेगी नजर

नववर्ष के अवसर पर तेज गति से बाइक व कार चलाने के शौकीन युवाओं पर लगाम लगाने के लिए भी पुलिस महानिदेशक ने निर्देश जारी कर दिए हैं। युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल व चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाने के फलस्वरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग ब्रेथ एनलाइजर के माध्यम से प्रभावी तौर पर की जाय तथा जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। अपराधिक अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखने के व्यापक व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ेंः-परिवहन मंत्री ने कहा- जल्द पूरा होगा एलिवेटेड पुल का सपना

इसके साथ ही डीजीपी ने निर्देश दिया है कि होटलों, क्लबों व मनोरंजन गृहों तथा ऐसे स्थान जहाँ पर नववर्ष के सामुहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, वहाँ पर भी निकास बिन्दुओं पर ब्रेथ एनेलाइजर का प्रयोग कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की चेकिंग करायी जाय। अतः इस अवसर पर होटल, क्लब, मनोरंजन गृहो एवं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अत्यधिक कड़ी सजगता सतर्कता के साथ-साथ सुदृढ़ पुलिस प्रवकर, गश्त की प्रभावी व सघन कार्यवाही की जाये।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)