पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से लदा ट्रक, पूछताछ में चालक ने उगला राज

0
39

Illegal liquor stock, canter driver

 

भिवानीः नामी-गिरामी कंपनियों की अंग्रेजी शराब के अवैध जखीरे को भिवानी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पकडऩे में सफलता हासिल की है। भिवानी पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि पंजाब के राजपुरा से शराब लाकर भिवानी के रास्ते गुजरात में पहुंचाई जा रही है, जो नामी-गिरामी कंपनियों की महंगी ब्रांड की शराब है। इस पर कार्रवाई करते हुए भिवानी पुलिस ने 135 पेटी शराब व एक कैंटर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

सीआईए स्टाफ-2 को सूचना मिली थी कि लोहारू भिवानी रोड़ पर उत्सव होटल के पास अवैध शराब का कंटेनर खड़ा हुआ है। जिसमें भारी मात्रा में बिना लाईसेंस के अवैध शराब भरी हुई है। यह शराब पंजाब से गुजरात लेकर जा रही है। इसी गुप्त सूचना के आधार पर भिवानी सीआईए के सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने अपनी टीम को तैयार किया तथा छापेमारी कर इसे पकड़ने में सफलता हासिल की तथा कैंटर के ड्राइवर को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में कैंटर चालक ने सारा राज उगल दिया कि वे पंजाब के राजपुरा से शराब लाकर गुजरात राज्य के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता है। उसे कैंटर का एक चक्कर लगाने पर एक लाख रूपये मिलता है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरेंद्र के रूप में हुई है, जो जिला झज्जर का निवासी है तथा इन दिनों दिल्ली के रोहिणी में रह रहा है। पकड़ी गई शराब की कीमत चार लाख रूपये बताई जा रही है।

सीआईए इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि 135 पेटी शराब में से 110 पेटी शराब मैकडॉल, रॉयल चैलेंज, ऑल सीजन के अंग्रेजी की बोतलें है तथा 25 पेटी बीयर है। जो बगैर लाईसेंस के तस्करी करके गुजरात ले जाई जा रही थी। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर इसमें अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में भी जांच की जा रही है, ताकि अवैध रूप से महंगी शराब के इस धंधे के तह तक पहुंचकर इसे बंद किया जा सकें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)