Haryana Jind News : हमीरगढ़ रोड पर सीआईए स्टाफ नरवाना ने दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम बरामद की है। शहर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने दी जानकारी
पुलिस प्रवक्ता अमित ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि, सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि, नरवाना के हमीरगढ़ रोड पर दो व्यक्ति नशीले पदार्थ के साथ खड़े हुए हैंjind drug smugglers case और कहीं जाने की फिराक में है।
ये भी पढ़ें: किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 65 लाख से ज्यादा किसानों को मिला लाभ
Jind News : पुलिस ने दो युवकों पर कसा शिकंजा
सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को काबू कर कर लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान शास्त्री नगर नरवाना निवासी संदीप तथा गांव ढाकल निवासी रोहताश के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि, दोनों मिल कर नशे का कारोबार कर रहे थे। शहर थाना नरवाना पुलिस ने अफीम के साथ पकड़े गए संदीप तथा रोहताश के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।