Featured राजस्थान क्राइम

दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा

Lawrence Bishnoi Gang जयपुरः वैशाली नगर थाना इलाके में लॉरेंस बिश्नोई गैंग (awrence Bishnoi gang ) के गुर्गों द्वारा एक व्यापारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि गुर्गे और उसके साथियों ने फिल्मी स्टाइल में फॉर्च्यूनर में बैठे कारोबारी को अगवा कर चलती गाड़ी में पीटा और दो दिन में पैसे नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। इस संबंध में व्यवसायी की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंगदारी मांगने वाले सीकर के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

1 जुलाई को व्यवसायी का अपहरण कर मांगी थी रंगदारी

एएसआई कमल सिंह ने बताया कि सीकर के रामगढ़ निवासी संदीप सिंह (35) का कपड़े का कारोबार है और उसकी वैशाली नगर थाना क्षेत्र स्थित खातीपुरा के जसवन्त नगर में कपड़े की दुकान है। एक जुलाई की रात को व्यापारी दुकान के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा था। कार में बैठने के कुछ ही देर बाद बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और कार रोक ली। जहां सीकर का हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र सिंह उर्फ ​​मानसिंह उर्फ ​​लक्की रानोली (29) उतरकर फिल्मी स्टाइल में फॉर्च्यूनर कार का गेट खोलकर दो साथियों के साथ अंदर बैठ गया। ये भी पढ़ें..Rajasthan: सीएम गहलोत ने 51 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर किए 1000 करोड़ रुपये कारोबारी संदीप बगल की सीट पर बैठे बदमाश फॉर्च्यूनर गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठकर कार चलाने लगे। बदमाशों ने एक कारोबारी को उसकी ही फॉर्च्यूनर कार में अगवा कर चलती गाड़ी में पीटा। इसके साथ ही बदमाश लक्की रानोली ने गाली-गलौज कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। दो करोड़ रुपये की मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। व्यापारी ने विरोध करने की कोशिश की तो बदमाश लक्की रानोली ने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी।

कारोबारी ने हिम्मत दिखाकर थाने में की थी शिकायत

बदमाश व्यापारी का अपहरण कर जयपुर से बाहर ले गए और सड़क किनारे कार रोककर दोबारा धमकी दी। धमकी देने के बाद बदमाश लक्की रानोली अपने दो साथियों के साथ उसे फॉर्च्यूनर में बैठाकर उतर गया और वापस आ रही कार में बैठकर चला गया। इसके बाद कारोबारी संदीप अपने घर पहुंचे। किसी तरह हिम्मत जुटाकर पीड़ित व्यवसायी ने 7 जुलाई को थाने में मामला दर्ज करवाया। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए सीकर के हिस्ट्रीशीटर लक्की रानोली को वैशाली नगर से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश लोकेंद्र सिंह सीकर के रानोली का रहने वाला है और दस साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला लक्की रानोली 10वीं पास है। लकी और उसका भाई शक्ति सिंह दोनों सीकर के हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों भाइयों के खिलाफ सीकर-जयपुर के विभिन्न पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के कहने पर ही लकी के भाई शक्ति सिंह ने गैंगस्टर रोहित ठेहट की हत्या में मुख्य भूमिका निभाई थी। लक्की और शक्ति दोनों भाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय बदमाश हैं। पांच माह पहले जयपुर पुलिस ने लकी रानोली को पकड़कर नेकर-बनियान में हथकड़ी लगाकर नंगे पैर शहर में घुमाया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)