Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशफलोदी लूट मामले में पुलिस के हाथ लगा एक और आरोपी, 60...

फलोदी लूट मामले में पुलिस के हाथ लगा एक और आरोपी, 60 लाख रुपए बरामद

जोधपुर: जिले के फलोदी क्षेत्र में गत 11 नवंबर को हुई लूट के प्रकरण में पुलिस ने चौथा वांछित अपराधी गिरफ्तार किया है। अब तक पांच लोग गिरफ्तार कर लिए गए है। पुलिस 60 लाख रुपये जब्त कर चुकी है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि फलोदी में रमेश कुमार पुत्र स्व. कन्हैयालाल गोलेच्छा निवासी चेनपुरा, फलोदी ने रिपोर्ट दी थी। 11 नवंबर को दिन के करीब 4.30 बजे नई सडक़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा फलोदी से रूपये 81 लाख खाते से निकाल कर शंकर छाप जर्दा के सफेद कलर के बैग में डालकर स्कुटी मे आगे बैग रखकर बैंक से रवाना होकर अपनी राइकाबाग स्थित दुकान की तरफ जा रहा था। तब मेरे स्कूटी के आगे एक ग्रे कलर की बिना नम्बर की टोएटा कम्पनी की गाड़ी चल रही थी, ज्यों ही एसएमबी स्कूल के सामने तक पहुंचा तो उक्त गाड़ी मेरी स्कुटी के आगे रोक दी तब मैंने अपनी स्कुटी रोकी इतने में उक्त गाड़ी मे से सवार व्यक्तियों में से तीन व्यक्ति गेट खोलकर तुरन्त उतरे जिनके मुंह कपड़े से ढके हुये थे, जिनको मैं पहचान नहीं पाया और उक्त व्यक्तियों ने गाड़ी से उतरकर मेरी स्कूटी पर रखे बैग को जबरदस्ती छीनकर अपनी गाड़ी में डाल दिया।

यह भी पढ़ें-किराया मांगने पर मकान मालिक की धारदार हथियार से हत्या, आरोपी…

पीडि़त ने स्कूटी से उतरकर सीधा उनकी गाड़ी के अन्दर मुंह डालकर बैग निकालने की कोशिश तब उन व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट की वह बंदूक से फायर किया, जिसका छर्रा मेरे बायें कमर के पास लगा और मुंह पर मुक्का मारने से मेरे दो दांत टूट गये व मेरे अंगुली पर भी चोट मारी और मुझे धक्का देकर गाड़ी से बाहर पटक दिया और उक्त व्यक्तियों ने गाडी का गेट बंद कर गाड़ी को राइकाबाग की तरफ स्पीड से भगा दिया।

पुलिस अधीक्षक कयाल ने बताया कि प्रकरण के चौथे मुल्जिम भवाद करवड़ निवासी ओमप्रकाश बाबल पुत्र जोराराम विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। अब तक पांच अपराधी गिरफ्तार किए जाने के साथ ही 60 लाख रूपए जब्त किए गए है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें