Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यMainpuri: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, कई...

Mainpuri: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

Mainpuri: मैनपुरी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी के पास से एक काली पल्सर बाइक, एक 315 बोर का तमंचा और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 18 मुकदमे दर्ज हैं और वह न्यायालय से भी कई मामलों में वांछित चल रहा था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है।

जवाबी कार्रवाई में पैर मे लगी गोली

दीपावली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी अवनीश त्यागी जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें पल्सर बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक ने बाइक की गति तेज कर दी और पीछा करने पर फकैता मोड़ के पास थाना प्रभारी पर दो राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में थाना प्रभारी बाल-बाल बच गए। जवाबी फायरिंग में अपराधी के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ेंः-Sonam Kapoor ने शेयर किया नया अवतार, पहना मुल्तानी मिट्टी का चोला और खादी का लहंगा

हत्या, लूट सहित दर्ज हैं कई मुकदमे

अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नाम सोनू उर्फ ​​अनिल पुत्र रामदास है, जो नई बस्ती गांव नौनेर, थाना दंशहर का रहने वाला है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती व गैंगस्टर के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं और कोर्ट में कुर्की की प्रक्रिया भी चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें