देश Featured

New Year 2024: नए साल की पार्टियों पर रहेगी पुलिस की नजर, होटलों व पार्कों में कड़ी सुरक्षा

Jharkhand Police alert regarding new year : नये साल को लेकर राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है। सभी एसपी को पार्कों, झरनों, मंदिरों व अन्य पर्यटक स्थलों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया है। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्ती की जायेगी। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की विशेष जांच के निर्देश दिये गये हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, ताकि कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो। सभी रेंज डीआइजी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्राधीन एसएसपी व एसपी को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दें। नये साल को लेकर रांची के पिकनिक स्पॉट, पर्यटक स्थलों और मंदिरों में करीब 2000 अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

सादे लिबास में भी तैनात रहेगी पुलिस

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया कि पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सभी जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं। इसके अलावा एसपी, डीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। खासतौर पर उन होटलों और रेस्तरां में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जहां नए साल की देर रात पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। यह भी पढ़ें-New Year Destinations: घने जंगल.. पहाड़.. झरने.. प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना है Khunti

खतरनाक स्थानों पर न लें सेल्फी

एसएसपी ने खतरनाक स्थानों पर जाकर सेल्फी न लेने, डूब क्षेत्र में न नहाने की अपील की है। नए साल में अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं, इसके लिए ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान चलाने को कहा गया है, साथ ही महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)