Agniveer Recruitment Exam: रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अग्निवीर भर्ती को लेकर रोडवेज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रोडवेज के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही और रोडवेज के बाहर प्राइवेट बसों का संचालन बंद करने के निर्देश भी दिए। रुड़की में 11 दिसंबर से अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है।
Agniveer Recruitment Exam: अभ्यर्थियों के लिए पूरी व्यवस्था
इस भर्ती में विभिन्न क्षेत्रों से हजारों अभ्यर्थियों के आने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। अभ्यर्थियों के ठहरने और उनके आने-जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। रूट भी डायवर्ट किया गया है। इसी कड़ी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों ने रोडवेज का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम को मुख्य गेट पर टूटे स्लैब की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
Agniveer Recruitment Exam: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बैठक
इसके साथ ही उन्होंने रोडवेज के बाहर से अतिक्रमण हटाने की बात कही और अधिकारियों को प्राइवेट बसों का ठहराव और संचालन बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्थाओं को चेक किया जा रहा है। निरीक्षण से पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।
यह भी पढ़ेंः-MP cabinet meeting: सीएम डॉ यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में दुर्घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही तथा जगह-जगह स्पीड ब्रेकर लगाने तथा अंधेरी सड़कों पर स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही। इस अवसर पर सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, एआरटीओ एल्विन रॉक्सी, यातायात निरीक्षक जगदीश पंत आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद अधिकारियों ने रोडवेज के बाहर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया तथा इसके साथ ही लोगों को हेलमेट भी वितरित किए गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)