Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तराखंडGopeshwar News : पोखरी न्याय पंचायत का दो दिवसीय खेल महाकुंभ का...

Gopeshwar News : पोखरी न्याय पंचायत का दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन

Gopeshwar News: चमोली जिले के पोखरी मिनि स्टेडियम में रविवार को युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में पोखरी न्याय पंचायत का दो दिवसीय खेल महाकुंभ का कार्यक्रम शुरू हो गया है। बता दें, मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता विकेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश सती और युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने दीप प्रज्वलित कर खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया।

युवा कल्याण अधिकारी ने युवाओं को किया प्रोत्साहित

मुख्य अतिथि ने कहा कि, न्याय पंचायत स्तर पर युवा कल्याण विभाग के सहयोग से खेल महाकुंभ में दौड़, खो-खो और अन्य खेल प्रतियोगिताएं की जा रही है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से गांवों में छुपी प्रतिभाएं आगे बढ़ती है। युवाओं को प्रत्येक खेल में प्रतिभाग करना चाहिए। युवा कल्याण अधिकारी संदीप पन्त ने कहा कि, न्याय पंचायत स्तर पर खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की।

दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन 

प्रथम दिवस पर अंडर 17 बालक वर्ग में तीन हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें राजकीय इंटर कालेज उडामाण्डा के अमन सिंह प्रथम, टैगोर इन्टर कालेज विनायक धार पोखरी के आशुतोष ने द्वितीय और आदर्श इन्टर कालेज गुनियाला के कृष सिंह रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बता दें, बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कालेज नागनाथ की आयुषी प्रथम, स्वाती द्वितीय और तृतीय स्थान तमन्ना ने प्राप्त किया। दो सौ मीटर दौड़ बालक वर्ग में अक्षय प्रथम, आशीष द्वितीय और अनुराग तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में खुशी ने प्रथम, एकता ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

Gopeshwar News : प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित 

मुख्य अतिथि ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खेल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल ब्लॉक समन्वयक अनुप सिंह रावत, प्रधानाचार्य दिनेश सती, संजय रावत, कपलदेव, धीरेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें