Home अन्य क्राइम जहरीली शराब का कहर, पांच लोगों की मौत, चार की हालत नाजुक

जहरीली शराब का कहर, पांच लोगों की मौत, चार की हालत नाजुक

liquor

पटनाः बिहार के सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर में जहरीली शराब के सेवन से पांच लोगों की मौत हो गयी। जबकि चार अन्य लोग बीमार हैं, जिनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहरीली शराब से मरने वालों में गड़खा के औढ़ा गांव निवासी करमुल्ला खान का पुत्र अलाउद्दीन खान, मढ़ौरा थाना क्षेत्र भुआलपुर गांव निवासी देव महतो का बेटा कामेश्वर महतो, भीकन सिंह का बेटा रोहित कुमार सिंह और परशुराम राम के बेटे राजेंद्र राम, रामा सिंह का बेटा पप्पू सिंह शामिल हैं।

द्वारिका महत्व के बेटे राम लायक महतो को छपरा रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में इलाजरत रामनाथ महतो ने बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर गांव में सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। लगातार हो रही मौत के बाद ठेके पर शराब बेचने वाली महिला और उसके परिवार के लोग फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर निवासी एक व्यक्ति लोगों को अवैध रूप से चल रहे ठेके पर शराब पिलाने ले गया था। वहां पर कई लोगों ने शराब पी। उनमें से कुछ लोगों ने शराब ठीक नहीं लगने की बात कह कर पीना छोड़ दिया जबकि अन्य ने पीना जारी रखा।

ये भी पढ़ें..J&K: आतंकियों की फिर कायराना हरकत, बांदीपोरा में गैर कश्मीरी युवक…

शराब पीने के बाद अलाउद्दीन की हालत सबसे पहले बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी होगी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही सारण में 13 लोगों की मौत की घटना ने शराबबंदी पर सवाल खड़े कर दिए थे। घटना के बाद थानेदार के साथ चौकीदार को भी सस्पेंड कर दिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version