Home टॉप न्यूज़ US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग,...

US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होगी वोटिंग, जानें कब आएंगे नतीजे

us-presidential-election-2024

US Presidential Election: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश अमेरिका में 5 नवंबर यानी आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (kamala Harris) और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों नेताओं के समर्थक अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के लिए पूरी ताकत से मैदान में हैं। गों को अपने पक्ष में लाने की कोशिश कर रहे हैं।

US Presidential Election: कमला हैरिस और ट्रंप ने झोंकी ताकत

दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और कई राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। दोनों ही आखिरी वक्त तक लो दरअसल, वर्तमान में उपराष्ट्रपति पद पर काबिज कमला हैरिस (kamala Harris) ने अमेरिका की पहली महिला और पहली अफ्रीकी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के तौर पर ऐतिहासिक भूमिका निभाई है।

वहीं, 2016 में जीते डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब फिर से व्हाइट हाउस में वापसी की कोशिश में हैं। इस चुनाव के नतीजे का अमेरिका की आंतरिक और विदेश नीति पर गहरा असर पड़ने वाला है। माना जा रहा है कि यह चुनाव अमेरिका में राजनीति के लिए एक और अहम मोड़ साबित होने वाला है।

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में दीपावली की धूम, White House में मनाया गया दीपोत्सव

US Election: कब होगी वोटिंग

अमेरिकी चुनाव आज यानी मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को हो रहे हैं। मतदान 5 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम करीब 4.30 बजे शुरू होगा और 6 नवंबर को सुबह 6.30 बजे तक चलेगा। हालांकि, ज्यादातर राज्यों में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच मतदान केंद्र खुल गए हैं। जबकि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति को चुनने के लिए 75 मिलियन से ज्यादा लोग पहले ही वोट डाल चुके हैं। यह संख्या 2020 में डाले गए कुल वोटों की करीब आधी है।

US Election: किस दिन आएंगे नतीजे

मिली जानकारी के मुताबिक, शाम 7 बजे ईस्टर्न टाइम (00:00 GMT) पर मतदान बंद होने के कुछ ही घंटों बाद नतीजे आने शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि, कुछ राज्यों में वोटों की गिनती दूसरों की तुलना में ज़्यादा तेज़ी से होगी। चूंकि पश्चिमी राज्यों में मतदान कई घंटे बाद बंद होगा, इसलिए उनके पहले नतीजे बाद में आने शुरू होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version