देश Featured

बीजेपी ने कहा- प्रधानमंत्री का अमेरिकी दौरा रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिकी दौरे को रणनीतिक और आर्थिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण करार दिया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और पार्टी के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने शुक्रवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की संक्षिप्त और बहुआयामी यात्रा पर हैं और उन्होंने पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कमला हैरिस से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात होगी। उन्होंने कहा कि बीते सात सालों से अमेरिका में दल बदले या राष्ट्रपति, भारत के साथ संबंध प्रगाढ़ ही रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जब किसी प्रधानमंत्री का दौरा होता है तो वे अमेरिकी सरकार या संयुक्त राष्ट्र महासभा में विचार व्यक्त करने की स्थिति रहती है। किंतु, यहां पर इंडोपैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक विषय के उपर भी ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ द्विपक्षीय वार्ता होगी।

यह भी पढ़ेंः-महंत नरेंद्र गिरि मौत मामलाः सीबीआई ने दर्ज किया केस, छह सदस्यीय टीम करेगी जांच

वहीं, विजय चौथाईवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए पांच कंपनियों के सीईओ का चयन भी काफी सोच-विचार कर हुआ। इसमें से दो सीईओ 5जी से संबंधित थे, ड्रोन बनाने वाली कंपनी जिसके सीईओ भारतीय मूल के हैं। ब्लैक स्टोन ने आने वाले समय में 40 बिलियन खर्च करने की बात कही है। स्टोन का भारत में विश्वास दिखाना बड़ी बात है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)