कानपुरः प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (PMMSY) के तहत उत्तर प्रदेश में मछुआरा समुदाय का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो रहा है। यह बात उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गुरुवार को मां गंगा के अटल घाट पर नदी में मछली के बीज प्रवाहित करने के बाद कही। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद भी उपस्थित थे।
अति पिछड़े व दलित समाज का हो रहा उत्थान
मंत्री निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिन-ब-दिन विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश में मछुआरा समुदाय का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच और अति पिछड़े व दलित समाज के उत्थान का परिणाम है कि वह स्वयं 24 घंटे सातों दिन राष्ट्रहित के बारे में ही सोचते और कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि आज एक लाख पांच हजार मछली के बीज गंगा नदी में प्रवाहित किये गये और एक लाख बीज और प्रवाहित किये जायेंगे। इससे नदियों का जो जल स्तर बिगड़ गया था वह ठीक हो जायेगा जिससे पर्यावरण में भी सुधार होगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने छह साल में मत्स्य विभाग को 39 हजार करोड़ रुपये दिये हैं, लेकिन पिछली सरकारों ने 67 साल में सिर्फ तीन हजार करोड़ रुपये दिये थे। इस मौके पर मंत्री निषाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वीरेंद्र समेत दो लोगों को मोटरसाइकिल भी दी। सहायक निदेशक मत्स्य एके अग्रवाल ने बताया कि अंगुलिकाओं को नेशनल ब्यूरो ऑफ फिशरीज जेनेटिक रिसोर्सेज लखनऊ से प्राप्त कर जीवित अवस्था में गंगा में प्रवाहित किया गया।
यह भी पढ़ेंः-Mathura Shahi Eidgah case: कोर्ट के फैसले को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया निराशाजनक
इस मौके पर कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, विधायक नीलिमा कटियार, नमामि गंगे के राघवेंद्र, कानपुर मत्स्य विभाग की उपनिदेशक सुनीता वर्मा, सहायक निदेशक मत्स्य एनके अग्रवाल, मत्स्य विकास अधिकारी कुसुम पाल, निखिल त्रिपाठी, मछुआरे सतीश समेत कई मछुआरे मौजूद रहे। मछली व्यवसायी गिरजा शंकर, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)