Home अन्य करियर PM Yasasvi Scholarship: आवेदन के लिए ये है अंतिम तारीख

PM Yasasvi Scholarship: आवेदन के लिए ये है अंतिम तारीख

PM Yasasvi Scholarship: सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम यशस्वी योजना में पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थियों हेतु टॉप क्लास एजुकेशन योजना, में छात्रवृत्ति के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है।

ये विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक अनिल कुमार सोनी ने रविवार को बताया कि, इस योजना में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रदेश के चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं एवं 11वीं के पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

MP News: दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, कहा ये बात

मेरिट के आधार पर होगा चयन

पात्र विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित कर कक्षा 9 वीं एवं 10वीं के विद्यार्थी को अधिकतम 75 हजार रुपए तथा कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को अधिकतम एक लाख 25 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर डी.बी.टी. के माध्यम से संबंधित विद्यार्थियों के एकल बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना के जरिए विद्यार्थियों को काफी ज्यादा लाभ मिलेगा। इससे वो विद्यार्थी अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं जो आर्थिक परेशानी की वजह से अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version