Saturday, October 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशविकास कार्यों की सौगात देने कल ग्वालियर आएंगे PM, तैयारियां अंतिम चरण...

विकास कार्यों की सौगात देने कल ग्वालियर आएंगे PM, तैयारियां अंतिम चरण में

PM Modi

ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर दौरे (PM Modi Gwalior Visit) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेशभर में विकास कार्यों का डिजिटल लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे और एक विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों के लिए गृह प्रवेश का भी आयोजन करेंगे। कार्यक्रम में ग्वालियर जिले (PM Modi Gwalior Visit) सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों के हितग्राही एवं नागरिक भाग लेंगे।

प्रमंडलीय आयुक्त दीपक सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल एवं भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें..भोपाल में बनेगा महाराणा प्रताप का भव्य स्मारक, CM शिवराज ने किया शिलान्यास

मंडलायुक्त ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा 

मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों के साथ भ्रमण कर यात्रा मार्ग सहित कार्यक्रम स्थल के सभी सेक्टरों में की जा रही व्यवस्थाओं व सुरक्षा व्यवस्था का विस्तृत जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने निर्देश दिया कि यह आयोजन गरिमामय तरीके से संपन्न कराया जाए और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। व्यवस्था ऐसी हो कि ग्वालियर (PM Modi Gwalior Visit) एवं चंबल संभाग के विभिन्न जिलों से आने वाले हितग्राही एवं विशिष्ट नागरिक सुविधाजनक ढंग से निर्धारित सेक्टर तक पहुंच सकें, साथ ही यातायात व्यवस्था भी सुचारु रहे।

मंडलायुक्त ने सभी सेक्टरों और कार्यक्रम स्थल के पूरे मैदान में मजबूत बैरिकेडिंग करने पर जोर दिया, इसके साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर मेले के आसपास स्थित कॉलोनियों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी निगरानी रखी जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें