Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम मोदी आज और कल कर्नाटक में, 27 हजार करोड़ रुपये की...

पीएम मोदी आज और कल कर्नाटक में, 27 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की देंगे सौगात

modi

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो बेंगलुरु में 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक प्रधानमंत्री सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु जाएंगे। वहां वे सीबीआर) का उद्घाटन करेंगे और बागची-पार्थसारथी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें..विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार से पूछे 20 सवाल

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार वे दोपहर लगभग 1:45 बजे डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (बेस) बेंगलुरु का दौरा करेंगे। इस दौरान बेस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन और अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वह राष्ट्र को 150 ‘प्रौद्योगिकी हब’ भी समर्पित करेंगे। इन्हें कर्नाटक में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) को बदलकर विकसित किया गया है।

इसके बाद लगभग 2:45 बजे प्रधानमंत्री बेंगलुरु के कोम्मघट्टा पहुंचेंगे। वहां वे 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। शाम लगभग 5:30 बजे प्रधानमंत्री महाराजा कॉलेज ग्राउंड मैसूर में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे।

यहां वे नागनहल्ली रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल की आधारशिला रखेंगे और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच ऐंड हियरिंग (एआईआईएसएच) में ‘संचार विकार वाले व्यक्तियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके बाद लगभग 7ः00 बजे प्रधानमंत्री श्री सुत्तूर मठ मैसूर जाएंगे। लगभग 7:45 बजे वे श्री चामुंडेश्वरी मंदिर मैसूर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मैसूर पैलेस ग्राउंड में सुबह करीब 06:30 बजे सामूहिक योग प्रदर्शन में हजारों प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें