Home देश Jharkhand: प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में घुसने वाली महिला को भेजा गया...

Jharkhand: प्रधानमंत्री मोदी के काफिले में घुसने वाली महिला को भेजा गया जेल

woman-arrest-in-ranchi

PM Security Lapse In Jharkhand: रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में घुसने वाली महिला संगीता झा को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। एसपीजी ने इस संबंध में रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर विनोद पासवान ने रांची के कोतवाली थाने में महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी। एफआईआर में आईपीसी की धारा 341,283,353,186 लगाई गई है। पूछताछ के दौरान महिला पुलिस पदाधिकारी ने संगीता झा को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से संगीता झा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

बुधवार की सुबह करीब नौ बजे प्रधानमंत्री का काफिला राजभवन से निकलकर रांची एसएसपी आवास और रेडियम रोड से गुजर रहा था। इसी बीच गार्डन फ्रेश नाम की दुकान के ठीक सामने महिला संगीता झा सुरक्षा घेरा तोड़कर प्रधानमंत्री की लैंड क्रूजर कार के सामने आ गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में महिला को कारकेड के सामने से हटाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपीजी ने रांची पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार की रात मौके पर तैनात एएसआई अबू जफर, हवलदार छोटेलाल टुडू और सिपाही रंजन कुमार को निलंबित कर दिया। महिला को हिरासत में लेने के बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें..PM की सुरक्षा में चूक के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित, महिला पर FIR

पति से परेशान थी महिला

महिला ने पूछताछ में बताया कि वह अपने पति से परेशान थी। वह इसकी शिकायत पीएम से करना चाहती थी। यह भी बताया गया है कि उन्होंने इस शिकायत को लेकर दिल्ली जाकर पीएम से मिलने की भी कोशिश की है। महिला का पति पुलिस विभाग में है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version