Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाPM प्रचंड का बड़ा ऐलान, चीन के सैन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं...

PM प्रचंड का बड़ा ऐलान, चीन के सैन्य गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगा नेपाल

nepal-PM-Prachand

बीजिंगः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) ने चीन की धरती पर जाकर वहां के सैन्य गठबंधन ग्लोबल सिक्योरिटी इनिशिएटिव का हिस्सा नहीं बनने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने विकास से जुड़ी चीनी पहल में शामिल होने का भी संकेत दिया है।

चीन ने भारत और अमेरिका की सदस्यता वाले संगठन क्वाड से मुकाबला करने के लिए वैश्विक सुरक्षा पहल की शुरुआत की है। इसे एशियाई नाटो भी कहा जाता है। चीन के दौरे पर गए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ’प्रचंड’ ने साफ कर दिया था कि उनका देश सुरक्षा संबंधी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें..CM योगी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर दी श्रध्दांजलि,…

हालांकि, उन्होंने कहा कि चीन के ग्लोबल डेवलपमेंट इनिशिएटिव में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है। प्रचंड ने साफ कहा कि हम सुरक्षा संबंधी मुद्दों में नहीं जा सकते, क्योंकि किसी का पक्ष न लेना हमारी नीति का हिस्सा है। यही हमारी गुटनिरपेक्षता की नीति रही है। दूसरी ओर, हम कह रहे हैं कि अमेरिका की इंडो-पैसिफिक नीति सुरक्षा पहल का हिस्सा है। यदि अमेरिकी इस पहल में शामिल नहीं हो रहे हैं, तो अन्य भी नहीं हो सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें