Home उत्तर प्रदेश UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट...

UP Global Investors Summit 2023: पीएम मोदी ने किया ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन

UP-Global -Investors-Summit- 2023

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निवेशकों का तीन दिवसीय महाकुंभ की आज शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ की मौजूदगी में समिट का शुभारंभ किया। लखनऊ की वृन्दावन योजना में 10 से 12 फरवरी तक होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में देश-दुनिया की प्रमुख कॉरपोरेट हस्तियां भाग लेंगी। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यूपी सरकार ने समिट में करीब 25 लाख करोड़ रुपए के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद जताई है। इससे दो करोड़ रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। 10 भागीदार देशों के अलावा 40 देशों के अन्य 600 प्रतिनिधि भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें..Teddy Day 2023: इस तरह दुनिया के सामने आया टेडी बियर, जानें कैसे पड़ा इसका नाम

राजधानी लखनऊ पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया था कि मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं। यूपी के विकास कदमों ने कई निवेशकों को राज्य की ओर आकर्षित किया है। इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं।

पीएम ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही।उस ट्वीट में कहा गया है कि, यूपी संभावनाओं और अवसरों की धरती है। भारत का नया ग्रोथ इंजन होने के नाते यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10-12 फरवरी तक कर रहा है। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

ये दिग्गज करेंगे शिरकत

इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मोदी सरकार के तमाम मंत्री अलग-अलग माध्यम से निवेशकों को सरकार की नीतियों से अवगत कराएंगे। सत्र। वहीं, रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी, टाटा संस के के चंद्रशेखरन, बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला, महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा जैसी हस्तियां निवेशकों का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी।

शिखर सम्मेलन में 40 देशों के 400 से अधिक प्रतिनिधि अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विदेशों से भी 7.12 लाख करोड़ रुपए का निवेश आने की उम्मीद है। देश के अलग-अलग हिस्सों से 10 हजार छोटे-बड़े निवेशक महाकुंभ का हिस्सा बनेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 12 फरवरी को समापन समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। निवेशकों के इस तीन दिवसीय सम्मेलन में एक दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में डबल इंजन सरकार के दृष्टिकोण को साझा करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version