Arvind Kejriwal Birthday: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बुधवार को 55 साल के हो गए। सीएम केजरीवाल के जन्मदिन पर बधाइयों का ताता लगा हुआ है। वहीं लंबे अरसे से दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच चल रही सियासी तनातनी के बावजूद पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने केजरीवाल को उनकी जन्मदिन पर बधाई देकर सबको चौंका दिया है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं, उनकी लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।’
Birthday wishes to Delhi CM Shri @ArvindKejriwal Ji. Praying for his long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2023
वहीं पीएम मोदी की ओर मिली जन्मदिन की बधाई पर सीएम केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम का आभार जताते हुए केजरीवाल ने कहा कि शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत शुक्रिया सर। इसके अलावा, केजरीवाल ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए लिखा है कि क्या एक राष्ट्र के नाते हम सब मिलकर काम नहीं कर सकते? उनकी पुण्यतिथि पर अटल जी को शत-शत नमन।
क्या एक राष्ट्र के नाते हम सब मिलकर काम नहीं कर सकते?
उनकी पुण्यतिथि पर अटल जी को शत-शत नमन। pic.twitter.com/ill4zVj9YU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2023
ये भी पढ़ें..अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने ‘सदैव अटल’ पर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
केजरीवाल का अब तक का सफर
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ था। अरविंद केजरीवार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद आईआरएस अधिकारी बन गए। इनकम टैक्स की नौकरी से बीआरएस लेने के बाद वह समाज सेवा में लग गए। इस बीच यूपीए-2 सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाकर सुर्खियों में आए।
बाद केजरीवाल ने राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी का गठन किया। केजरीवाल शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक है। इस दौरान वह लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीतकर दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। वर्तमान में उनका तीसरा कार्यकाल फरवरी 2025 में खत्म होगा। केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता शीला दीक्षित दिल्ली की तीन बार सीएम रही थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)