Wednesday, January 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशPM Modi Varanasi Visit: कल वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, अभेद...

PM Modi Varanasi Visit: कल वाराणसी दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, अभेद किलेबंदी के बीच काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

PM Modi Varanasi Visit, वाराणसीः वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले काशी आगमन पर भाजपा ने उनके स्वागत की अभूतपूर्व तैयारी की है। शुक्रवार को भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 09 मार्च को शाम छह बजे के बाद बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाए गए  38 प्वाइंट 

हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी जिला एवं महानगर इकाई ने 38 स्वागत प्वाइंट बनाए हैं। प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही तीन स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ता एवं काशीवासी ढोल नगाड़े के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत करेंगे।

गिलट बाजार स्थित  पुलिस लाइन तिराहा, सांस्कृतिक संकुल, हुकुलगंज, चौकाघाट, अतुलानंद स्कूल, भोजुबीर तिराहा, कचहरी चौराहा, गोलघर तिराहा,सम्पूर्णानंद मुख्यद्वार, पिपलानी कटरा, कबीर चौरा लोहटिया, मैदागिन, बुलानाला, नीचीबाग,जगतगंज स्थित प्रदीप होटल, लहुराबीर, राम कटोरा तिराहा,चौक विश्वनाथ मंदिर के निकट आदि स्थानों पर बनाये गए स्वागत प्वाइंट पर काशीवासी एवं हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ पुष्प वर्षाकर प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे।

10 मार्च को आजमगढ़ के लिए होंगे रवाना

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन करने के बाद बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे। मंदिर से लौटने पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन जगहों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसमें पहला स्थान लहरतारा कैंसर हॉस्पिटल, दूसरा बनारस रेलवे स्टेशन के सामने और तीसरा बीएलडब्ल्यू प्रवेश द्वार है। उन्होंने बताया कि अगले दिन 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10 बजे बरेका हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे. आज़मगढ़ से वह लाल बहादुर शास्त्री हवाईअड्डे लौटेंगे, जहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें