Jharkhand को मिलेगी नई रेलवे लाइन, पीएम करेंगे देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन का उद्घाटन

22

Jharkhand News: राज्य को एक बार फिर नई रेलवे लाइन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (1 मार्च) को देवघर को गोड्डा से सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेलवे लाइन और देवघर डिब्रूगढ़ ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11:25 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह तोहफा देंगे। मोहनपुर जंक्शन पर आयोजित समारोह में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। रेलवे मोहनपुर जंक्शन पर भव्य समारोह की तैयारी की गयी है।

रेल मंत्रालय के मुताबिक 753.48 करोड़ रुपये की मोहनपुर हंसडीहा रेलवे लाइन की लंबाई 38.110 किलोमीटर है। इस रेलवे लाइन में पांच स्टेशन हैं: मोहनपुर, खड़ियाडीह, हरलाटांड़, ककानी और हंसडीहा। प्रधानमंत्री इस नई रेल लाइन पर पहली बार चलने वाली देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को देशवासियों को सौंपेंगे। समारोह सुबह 10:15 बजे मोहनपुर जंक्शन पर शुरू होगा। नई रेल लाइन चालू होते ही यह सीधे देवघर से गोड्डा रेल लाइन से जुड़ जायेगी। देवघर और गोड्डा आने वाले यात्रियों को अब दुमका और नोनीहाट से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। इस रेल लाइन के शुरू होने से यात्रियों को ढाई घंटे की बचत होगी।

यह भी पढ़ेंः-Dhanbad: उत्पाद विभाग की छापेमारी में 12 पेटी नकली शराब जब्त, आरोपी फरार

दूसरी ट्रेन देवघर से डिब्रूगढ़ तक

पूर्वोत्तर के लिए देवघर से डिब्रूगढ़ तक चलने वाली यह दूसरी ट्रेन होगी। पहली ट्रेन देवघर-अगरतला एक्सप्रेस बांका और भागलपुर रूट से चलती है। देवघर से डिब्रूगढ़ ट्रेन मोहनपुर से हंसडीहा होते हुए संचालित होगी। इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन से देवघर, दुमका और गोड्डा जिले के रेल यात्रियों को सीधी सुविधा मिलेगी।

सांसद करेंगे यात्रियों का स्वागत

पहली गोड्डा-मुंबई ट्रेन शुक्रवार को गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। 1 मार्च को ही गोड्डा-मुंबई की पहली ट्रेन रात 8:30 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। पहली बार मुंबई से गोड्डा क्षेत्र के रेल यात्री अपने गोड्डा स्टेशन पर उतरेंगे। गोड्डा से भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे रात 8:30 बजे गोड्डा स्टेशन पर इन रेल यात्रियों का स्वागत करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)