Delhi Mumbai Expressway: पीएम मोदी आज करेंगे भारत के सबसे लम्बे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

0
110

pm-delhi-mumbai-expressway

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को बड़ी सौगात देने जा रहे है। पीएम मोदी रविवार को दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। 1,386 किलोमीटर की लम्बाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। हरियाणा में गुरुग्राम के अलीपुर गांव से राजस्थान के दौसा के बीच 220 किलोमीटर एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो चुका है। आज से दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के एक हिस्से पर वाहन दौड़ सकेंगे। मुख्य कार्यक्रम दौसा में होगा।

इससे पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में गुरुग्राम में भी कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी हवाई मार्ग से सीधे दौसा पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखकर समारोह स्थल के नजदीक ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। समारोह स्थल और आसपास के इलाके में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें..Turkey Earthquake: विनाशकारी भूकंप से तुर्किये तबाह, सीरिया में मलबे से अब तक 28,192 शव बरामद

अगले साल से 12 घंटे में मुंबई- दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे पूरी तरह बनने के बाद अगले साल से दिल्ली से मुंबई का सफर कार से मात्र 12 घंटे के अंदर पूरा होगा। अभी मुंबई पहुंचने में 24 घंटे का समय लगता है। 12 फरवरी को सुबह 10 बजे एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ के मौके पर गुरुग्राम के कस्बा सोहना में पड़ने वाले गांव अलीपुर में इस एक्सप्रेस-वे की शुरुआत होती। गडकरी और मनोहर लाल यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे।

देश का सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे

हालांकि यह परियोजना 2024 में पूरी होगी। पहले चरण में अलीपुर से दौसा तक 220 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो गई है। अभी दिल्ली से दौसा तक पहुंचने में छह घंटे तक का समय लगता है। आज के बाद महज ढाई घंटे के अंदर दौसा और जो घंटे के अंदर दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा। अगले साल 2024 तक इस परियोजना के पूरा होने की उम्मीद है।

इसके बाद दिल्ली से मुंबई 1380 किलोमीटर का सफर कार से 12 घंटे के अंदर पूरा किया जा सकेगा। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा। इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चलेंगे। साथ ही यह 8 लेन का होगा। इसको समयानुसार 12 लेन भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में करीब 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे। 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का यह पहला पेज पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

मिलेगी लग्जरी सुविधाएं

इस एक्सप्रेस-वे पर रेस्टोरेंट, रेस्टरूम, शॉपिंग मॉल, होटल के अलावा अन्य सुविधाएं होंगी। हरियाणा की सीमा में पड़ने वाले इस एक्सप्रेस-वे का अधिकांश काम पूरा हो चुका है। एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर यातायात का दबाव कम होगा। अलीपुर से मुंबई तक एक्सप्रेस-वे पर सिर्फ दो टोल प्लाजा होंगे। पहला टोल प्लाजा हरियाणा के नूंह जिले के गांव हिलालपुर और दूसरा टोल प्लाजा मुंबई में होगा।

पूरा एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद दिल्ली-एनसीआर जिलों की महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश के कई बड़े शहरों से सीधे जोड़ जाएंगे। मसलन अजमेर, किशनगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अलवर, दौसा, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत पहुंचने में असानी होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दौसा) परियोजना निदेशक सहीराम ने बताया कि पार्किंग के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि ट्रैफिक का दबाव कहीं न दिखे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)