देश Featured दिल्ली

नए लुक में बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सफारी करने पहुंचे PM मोदी , बाघों की जनसंख्या का आंकड़ा करेंगे जारी

bandipur-tiger-reserve-pm-modi बेंगलुरुः पीएम नरेन्द्र मोदी (pm modi) आज (रविवार) कर्नाटक के दौरे पर हैं। वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 11 बजे कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी मैसूरु में 'प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने की स्मृति में' आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। इस बीच पीएम मोदी नए लुक में कर्नाटक के बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा करने पहुंच चुके है। पीएम कार्यालय के मुताबिक इस कार्यक्रम के दौरान वो बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन (बाघ अभयारण्यों के प्रबंधन के पांचवें चक्र) की मतगणना की रिपोर्ट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बाघों की संख्या घोषित करेंगे और अखिल भारतीय बाघ अनुमान (पांचवां चक्र) की रिपोर्ट जारी करेंगे। इस अवसर पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया जाएगा। ये भी पढ़ें..Jhansi: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल का लिया जायजा, बोले-दवाओं में दलालों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं पीएम मोदी इससे पहले सुबह लगभग सवा सात बजे बांदीपुर बाघ अभयारण्य पहुंचे। वह मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकाडु हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे। इस दौरान उनका कर्मचारियों से संवाद का भी कार्यक्रम है। इसके अलावा पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण की गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत भी करेंगे।  उधर पीएम मोदी की दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।जिला प्रशासन ने 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक टाइगर रिजर्व में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 181 पर भी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। 10 मई को कर्नाटक में चुनाव गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है। पीएम के इस दौरे पर कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने यात्रा से पहले कहा था कि आदर्श आचार संहिता प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रियों या विधायकों की परवाह किए बिना सभी पर समान रूप से लागू होती है। बता दें कि कर्नाटक 10 मई को मतदान होना जबकि इसके नतीजे 13 मई को आएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)