PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली दौरे पर है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के लोगों को 4,500 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में नवनिर्मित फ्लैटों की चाबियां लाभार्थियों को सौंपी और कहा कि उनका सपना है कि देशवासियों को छत मिले।
PM Modi ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
PM Modi ने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-2 क्वार्टर, द्वारका में सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर समेत दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की भी वर्चुअल आधारशिला रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “वर्ष 2025 भारत के विकास के लिए कई नई संभावनाएं लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की हमारी यात्रा इस वर्ष और तेज होने वाली है। आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बन चुका है, 2025 में भारत की यह भूमिका और मजबूत होगी।”
PM Modi: केजरीवाल पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश भली-भांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनवाया, लेकिन पिछले 10 सालों में उन्होंने 4 करोड़ से ज्यादा लोगों के सपने पूरे किए हैं। मैं भी शीश महल बनवा सकता था, लेकिन मेरे लिए सपना था कि मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले।”
ये भी पढ़ेंः- BPSC exam case: समर्थकों के साथ रेल पटरी पर उतरे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव
प्रधानमंत्री ने लोगों को बधाई देते हुए कहा, “मैं उन साथियों, माताओं, बहनों को विशेष रूप से बधाई देता हूं, जिनकी एक तरह से नई जिंदगी की शुरुआत हो रही है। झुग्गी की जगह पर पक्का घर, उनका अपना घर, ये एक नई शुरुआत है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके आत्मसम्मान का घर है, ये उनके आत्मसम्मान का घर है, ये नई उम्मीदों और नए सपनों का घर है। मैं आपकी खुशी में आपके जश्न का हिस्सा बनने आया हूं।”
विकसित भारत के निर्माण में शहरों की भूमिका अहम
उन्होंने कहा, “विकसित भारत के निर्माण में हमारे शहरों की बहुत बड़ी भूमिका है। जहां दूर-दूर से लोग सपने लेकर आते हैं और बड़ी ईमानदारी के साथ उन सपनों को पूरा करने में अपना जीवन खपा देते हैं। इसलिए केंद्र की भाजपा सरकार शहरों में रहने वाले हर परिवार को गुणवत्तापूर्ण जीवन देने में जुटी हुई है।”