देश Featured

Shimla: रैली में आने वाली गाड़ियों के लिए प्लान तैयार, सड़क किनारे नहीं होगी पार्किंग

शिमला: राजधानी शिमला के रिज मैदान पर मंगलवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की रैली के लिए शिमला पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। इसके तहत शहर के अंदर यातायात पहले की तरह ही चलता रहेगा, लेकिन रैली में आने वाली छोटी गाड़ियों और बसों के लिए ड्रापिंग, पिकअप और पार्किंग की जगह तय की गई हैं।

शहर में बसों और गाड़ियों के लिए तीन जोन बनाए गए हैं, जिसमें अप्पर शिमला, सोलन रूट, बिलासपुर रूट तय हैं। इन तीनों जोन से आने वाली बसों और गाड़ियों को पार्क करने का प्लान तैयार किया गया है। जहां गाड़ियां और बसें खड़ी होंगी, वहां से शहर के लिए शटल बसें चलेगी। सड़क किनारे पार्किंग पर पूरी तरह रोक रहेगी। रिज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जनसभा में जाने के लिए स्कैंडल प्वाइंट और लक्कड़ बाजार से ही प्रवेश मिलेगा।

ये भी पढ़ें..कोरबा: नपा के नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त को लिखा पत्र, स्वच्छता...

इस तरह रहेगा ट्रैफिक का संचालन

अप्पर शिमला (बसें) -

1. रूटः ढली चैक, ढली बायपास, संजौली काॅलेज चैक से यू टर्न।

2. ड्राॅपिंग प्वाइंटः संजौली काॅलेज के पास और चलौंठी।

3. पार्किंगः ढली संजौली बायपास, भट्टाकुफर रोड़।

4. पिकिंग अपः अपर ढली टनल, पेट्रांल पंप के पास।

छोटी (गाड़ियां) -

1. रूटः ढली चैक, ढली बायपास, संजौली काॅलेज चैक, आईजीएमसी नाला और आॅकलैंड टनल।

2. ड्राॅपिंग प्वाइंटः आॅकलैंड टनल, आईजीएमसी नाला और संजौली।

3. पार्किंगः ढली सब्जी मंडी, भट्टाकुफर फ्रूट मंडी, हैलीपेड रोड़, संजौली बायपास।

4. पिकिंग अपः ये वहीं से रहेगी, जहां पर वाहन पार्क हैं।

सोलन रूट से आने वाली (बसें) -

1.रूटः शोघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट रोड़, खलीणी।

2. ड्राॅपिंग प्वाइंटः 103 टनल, बैंड बाॅक्स एंड लिफ्ट।

3. पार्किंगः टूटीकंडी एमसी पार्किंग।

4. पिकिंग अप प्वाइंटः तारादेवी रोड़ और एमसी पार्किंग टूटीकंडी।

छोटी (गाड़ियां) -

1.रूटरू शोघी, टूटीकंडी, कार्ट रोड़, खलीणी।

2. ड्राॅपिंग प्वाइंटः 103 टनल और बैंड बाॅक्स। ़

3. पार्किंगः टूटीकंडी एमसी पार्किंग।

4.पिकिंग अपः जहां गाड़ियां पहले पार्क थी।

बिलासपुर रूट से आने वाली (बसें) -

1.रूटः शोघी, बालूगंज, कार्ट रोड़, खलीणी बायपास, चक्कर, तवी मोड़।

2. ड्राॅपिंग प्वाइंटः 103 टनल के पास, ओल्ड बस स्टैंड, सब्जी मंडी लिंक रोड़।

3. पार्किंगः तवी मोड़, तवी रोड़ के पास से।

4.पिकिंग अपः तवी मोड़ से।

छोटी (गाड़ियां) -

1.रूटः शोघी, टूटीकंडी, 103 टनल, कार्ट रोड़।

2. ड्राॅपिंग प्वाइंटः 103 टनल के पास।

3. पार्किंगः टूटीकंडी एमसी पार्किंग।

4. पिकिंग अपः टूटीकंडी एमसी पार्किंग।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)