Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी का विपक्षी दलों पर हमला, कहा-लोकतंत्र की मजबूती के लिए...

पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर हमला, कहा-लोकतंत्र की मजबूती के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी

कानपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उनके पैतृक गांव परौंख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के परिवारवाद पर एक बार फिर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की सबसे मजबूत ताकत है लोकतंत्र और इसी लोकतंत्र को परिवारवादी पार्टियां कमजोर कर रही हैं। लोकतंत्र की मजबूती के लिए परिवारवाद से मुक्ति जरूरी है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की कि देश में परिवारवाद की बीमारी को न पनपने दें।

कार्यक्रम के मंच पर राष्ट्रपति कोविंद की मौजूदगी में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का युवा ने जब इन परिवारवादियों को सत्ता से बाहर कर दिया तो अब यह लोग सब एक हो रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कितना भी एक हो जाएं, इनको देश का युवा अब सत्ता नहीं देगा। उन्होंने कहा कि जब हम लोकतंत्र की बात कर रहे हैं तो परिवारवादी पार्टियों से बचने की जरूरत है। यह लोग लोकतंत्र का गला घोटते हैं। जो लोग परिवारवाद की व्याख्या में सही बैठते हैं वह मुझसे गुस्से में हैं और देशभर में ऐसे लोग एक हो रहे हैं। वो लोग परेशान हैं कि मोदी की बातों में युवा क्यों आ रहा है।

ये भी पढ़ें..पन्नू की धमकी के बाद अलर्ट हुई पुलिस, छावनी में बदला…

पीएम मोदी ने कहा, मेरी किसी राजनीतिक दल से कोई व्यक्तिगत नाराजगी नहीं है। मैं चाहता हूं कि देश में मजबूत विपक्ष हो, लेकिन विपक्ष परिवारवाद की बीमारी से मुक्त हो। जब ऐसा होगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। परिवारवादी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना बहुत जरूरी है। मुझे विश्वास है कि भले ही सभी परिवारवादी पार्टियां एक हो जाएं लेकिन देश का युवा इनको कभी सत्ता नहीं सौंपेगा। गांव के बेटे-बेटी भी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए जरूरी है कि परिवारवादी पार्टियां खत्म हों।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें