6 महीने में पांचवीं बार राजस्थान का दौरा करेंगे PM मोदी, एसपीजी ने लिया तैयारियां का जायजा

43

pm-modi

जयपुर: राजस्थान में चुनाव की घंटी बजने से पहले राजनीतिक दलों ने अपना गठबंधन बनाना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को राज्य पहुंच रहे हैं। पिछले छह महीने में राजस्थान में यह उनका पांचवां कार्यक्रम होगा। 2023 में प्रधानमंत्री का यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर वह दौसा के समीप धनावड़ विश्राम क्षेत्र में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

एसपीजी के उच्चाधिकारियों व आईजीपी उमेशदत्त मिश्रा सहित जिले के अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने हेलीपैड और हाईवे का भी निरीक्षण किया। एक्सप्रेस-वे पर 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से शुल्क लगेगा। सोहना और दौसा के बीच की यात्रा की दूरी 200 किलोमीटर है। ऐसे में करीब 70 रुपये टोल टैक्स के रूप में देने होंगे। यह टोल टैक्स आपसे तब वसूला जाएगा जब आप हाईवे से निकलना शुरू करेंगे। टोल टैक्स की वसूली फास्टैग से ही की जाएगी।

ये भी पढ़ें..jadeja Controversy: जडेजा पर गला बॉल टेम्परिंग का आरोप ! सवालों के बीच मैच रेफरी ने उठाया बड़ा कदम

बता दें कि प्रधानमंत्री पिछले साल 30 सितंबर को गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान शक्तिपीठ अंबाजी से आबू रोड आए थे। यहां मानपुर हवाई पट्टी से प्रधानमंत्री का लौटने का कार्यक्रम था। प्रधानमंत्री ने इस मौके का फायदा उठाने के लिए राजस्थान बीजेपी को करीब आधा घंटा का समय दिया था। भाजपा ने यहां सिरोही, जालोर, पाली सहित पांच जिलों के जनप्रतिनिधियों को लामबंद किया था। रात 9 बजे प्रधानमंत्री पहुंचे थे। फिर रात 10 बजे प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचे। उन्होंने उपस्थित जनसभा और संस्था की टीम से कहा कि आप लोगों ने इतना प्यार दिया है कि मैं यहां फिर से आऊंगा और इस प्यार को सूद सहित लौटाऊंगा।

इसके बाद प्रधानमंत्री एक नवंबर को बांसवाड़ा जिले की मानगढ़ पहाड़ी पर आए। मानगढ़ पहाड़ी आदिवासियों का पवित्र स्थान है। यहां राजस्थान और गुजरात की राज्य सीमा मिलती है और मध्य प्रदेश भी केवल 80 किलोमीटर दूर है। कार्यक्रम में तीनों राज्यों के आदिवासियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री 27 जनवरी को गुर्जर समाज के देवता भगवान देवनारायण के प्राकट्य दिवस पर भीलवाड़ा जिले के आसींद के पास मलसेरी डूंगरी आए थे। मोदी ने 5 फरवरी को फिर से राजस्थान की जनता को संबोधित किया। इस बार वह यहां से वर्चुअली जुड़े। प्रधानमंत्री न केवल जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर द्वारा आयोजित जयपुर महाखेल के समापन समारोह में शामिल हुए, बल्कि कबड्डी मैच भी देखा और 20 मिनट का भाषण दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)