Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के नौ नये मेडिकल कॉलेजों का पीएम मोदी जल्द ही करेंगे...

यूपी के नौ नये मेडिकल कॉलेजों का पीएम मोदी जल्द ही करेंगे लोकार्पण

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के नौ नये मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण शीघ्र ही करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से इसके लिए तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि राज्य सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना करेगी।

सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं। शेष 16 जनपदों के लिए पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जाएंगे। इस संबंध में शासकीय नीति अविलंब तैयार कर प्रस्तुत किया जाए। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर तथा जौनपुर में नये मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है।

यह भी पढ़ेंःMLA सिमरजीत सिंह बैंस को कोर्ट से लगा झटका, रेप के मामले में दर्ज होगी FIR

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों में स्थापित महापुरुषों के स्मारकों, स्मृति स्थलों का व्यवस्थित रख-रखाव किया जाए। इन प्रेरणास्थलों की साफ-सफाई व प्रबंधन संबंधी अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जाए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें