Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम मोदी करेंगे सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक की अध्यक्षता

पीएम मोदी करेंगे सुरक्षा परिषद की विशेष बैठक की अध्यक्षता

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के इतिहास में पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की समुद्री सुरक्षा पर आयोजित विशेष बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता ग्रहण करने बाद भारत की ओर से यह पहला विशेष आयोजन होगा। खुली चर्चा का विषय ‘समुद्री सुरक्षा में वृद्धि – अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मामला’ है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है। अपनी अध्यक्षता में भारत तीन फोकस क्षेत्रों पर हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह क्षेत्र हैं- समुद्री सुरक्षा, शांति अभियान और आतंकवाद का मुकाबला।

यह भी पढ़ेंः-हनी सिंह की पत्नी का सनसनीखेज खुलासा, ससुर पर लगाया शर्मनाक हरकत करने का आरोप

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के एजेंडे के एक भाग के तहत ‘समुद्री सुरक्षा में वृद्धि – अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मामला’ विषय पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक उच्च स्तरीय वर्चुअल खुली चर्चा की अध्यक्षता करेंगे। अन्य दो फोकस क्षेत्रों पर विदेश मंत्री सीधे भागीदारी करते हुए बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें