Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेश4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

4737 करोड़ की 75 परियोजनाओं का पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

लखनऊः इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है। सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। वे उस दिन पीएमएआई-अर्बन के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की काफी टेबल बुक का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा इस अवसर पर 1537.02 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 1256.22 करोड़ के लागत से बनने वाली 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रधानमंत्री अमृत मिशन के अंतर्गत 502.24 करोड़ की लागत से 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1441.70 करोड़ की लागत से बनी 13 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री कुल 4737 करोड़ की लागत से बनी 75 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना है। प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा पीएमएआई-अर्बन के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाभी का हस्तांतर भी करेंगे।

यह भी पढ़ें-भवानीपुर से जीतीं ममता बनर्जी, बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58,832…

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान न्यू अर्बन इंडिया की थीम पर 75 हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा। फिजिकल माडल का प्रस्तुतिकरण, वर्चुअल साइकिल टूअर्स आदि की प्रदर्शनी भी होगी। सात अक्टूबर को प्रदेश की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में प्रदर्शन किया जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजना के क्रियान्वयन में देश का प्रथम स्थान है, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वानिधि में भी प्रदेश देश में अव्वल है। इसके अतिरिक्त मेट्रो व इलेक्ट्रिक बस संचालन में भी प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। इन सबको प्रदर्शित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें