Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशपीएम मोदी आज करेंगे उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ, सीएम...

पीएम मोदी आज करेंगे उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ, सीएम योगी भी रहेंगे उपस्थित

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना के दूसरे चरण की आज शुरुआत करेंगे। उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को पीएम मोदी एलपीजी का कनेक्शन वितरित करेंगे। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मोदी इस योजना के लाभार्थियों से बात भी करेंगे। वहीं, इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

1 मई 2016 को हुई थी पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत
‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ के नारे के साथ भारत सरकार ने 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरुआत की गयी थी। इस योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों, खासकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाली महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गये। सरकार यह योजना इसलिए लाई, ताकि इससे प्रदूषण कम हो और पेड़-पौधे भी कम कटें।

यह भी पढ़ें-सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करें डीजीपी: विक्रांत…

उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस योजना के तहत 1 करोड़ गैस कनेक्शन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। इस योजना से शहरों में रहने वाले गरीब लोगों को फायदा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें