India Campaign 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में विकसित भारत अभियान 2047 का शुभारंभ करेंगे। शुक्रवार को राजभवन में शुभारंभ कार्यक्रम की तैयारियों की अधिकारी स्तर पर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता, राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा, भोपाल स्थित केन्द्रीय, शासकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अखिल भारतीय चिकित्सा एवं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के निदेशक उपस्थित थे। प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से जुड़े।
बैठक में बताया गया कि भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से प्रोफेसर एवं विद्यार्थी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे। वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा। विशेषज्ञों के पैनल डिस्कशन और राज्यपाल मंगूभाई पटेल के संबोधन के कार्यक्रम होंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा।
यह भी पढ़ें-Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार के दिन करें ये उपाय, दूर हो जाएंगे जीवन के सारे कष्ट
राज्यपाल के प्रमुख सचिव डीपी आहूजा ने विकसित भारत 2047 की अवधारणा और 11 से 25 दिसंबर तक की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वर्चुअल माध्यम से पैनल डिस्कशन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नवाचार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा संपन्न एवं सतत अर्थव्यवस्था विषय पर विशेषज्ञों की पैनल चर्चा होगी। वर्ष 2047 में विकसित भारत अभियान की अवधारणा पर छात्रों के बीच परिचर्चा का भी आयोजन किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)