पीएम मोदी विश्व डेयरी सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 50 देश के विशेषज्ञ साझा करेंगे विचार

26

नोएडाः ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आज से विश्व डेयरी सम्मेलन शुरू हो रहा है। इसका उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। यह सम्मेलन आज से शुरू होकर 15 सितंबर तक चलेगा। इसमें 50 देश के विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन के दौरान तीन हॉल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

सम्मेलन में 800 से अधिक डेयरी किसान भाग लेंगे। अलग-अलग दिन करीब 24 सत्रों में विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इसमें 91 विदेशी और करीब 65 भारतीय विशेषज्ञ विश्वभर में नवाचार व डेयरी उद्योग को विकसित करने पर विचार रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों को लेकर रविवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं और उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा ले लिया है।

ये भी पढ़ें..‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम सोमा राठौड़ ने टीवी जगत में…

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम एक्सपो मार्ट स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद वह डेयरी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री योगी आज इस सम्मेलन में शाम को आने वाले गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत के लिए यहीं पर रुकेंगे और उनके साथ शाम 6 से 8 बजे तक इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…