प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

वाराणसी में घरेलू पर्यटन और नौकायन को नई ऊर्जा देंगे पीएम मोदी

वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घरेलू पर्यटन को नई उर्जा के साथ ऊंचाई देंगे। कोरोना संक्रमण काल में पिछले 17 महीनों से ठप पड़े पर्यटन उद्योग में जान फूंकने के लिए प्रयासरत योगी सरकार को भी अब राहत मिलेगी। प्रधानमंत्री गुरूवार को अपने वाराणसी दौरे में लगभग 1582 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात अपनी काशी को देंगें। जिसमें गंगा में चलने वाले दो लक्जरी क्रूंज भी शामिल है। इससे गंगा में नौकायन के लिए जहां पर्यटकों की आमद होगी। वहीं घरेलू पर्यटन को भी परवाज मिलेगी।

गंगा में रो-रो (रोल-ऑन-रोल-ऑफ पैसेंजर शिप) जहाज डबल एंडेड फेरी सेवा शुरू हो जायेगी। केन्द्र सरकार की पहल पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने काशी को दो रो-रो दिया है। इसमें एक रो-रो का नाम विवेकानंद क्रूंज और दूसरे का सैम माणिक साव क्रूंज है। क्रूंज में 200 पर्यटकों के बैठने की व्यवस्था है। इसके नीचे के एक हाल में पांच बेड लगे हुए हैं जो आपातकालीन परिस्थितियों में पर्यटकों को आराम करने के लिए बनाए गए हैं। इसके अलावा वाशरूम और शौचालय की भी सुविधा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार दोनों लक्जरी क्रूंज का संचालन बनारस से चुनार तक होगा। बाद में इसे प्रयागराज तक बढ़ाया जायेगा। इसी तरह राजघाट से अस्सी तक एक और क्रूंज चलने की व्यवस्था की गई है। इसकी मानीटरिंग पर्यटन विभाग करेगा। दोनों भव्य क्रूंज पीएम के लोकार्पण के लिये तैयार खड़े हैं।

यह भी पढ़ेंःविधायक अखिल गोगोई को सता रहा गिरफ्तारी का डर

गोदौलिया दशाश्वमेध क्षेत्र में जाम से मिलेगी मुक्ति, मल्टी लेवल पार्किंग तैयार वाराणसी दौरे में प्रधानमंत्री जिन जन कल्याणकारी परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे, उसमें गोदौलिया चैराहे पर बना मल्टी लेवल पार्किंग भी है। इससे बाबा विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र के साथ गोदौलिया और दशाश्वमेध क्षेत्र में लगने वाला भीषण जाम भी अब बीते दिनों की कहानी बन जायेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन व निगरानी में तैयार हुआ चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग स्थान 21.17 करोड़ की लागत से बना है। इसमें एक बार में 375 दो पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। गोदौलिया के तांगा स्टैंड की जगह अब मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण पूरा हो गया है। ग्राउंड प्लस चार मंजिला सेमी ऑटोमैटिक पार्किंग है। पार्किंग तीन कमर्शियल लिफ्ट से भी लैस है। चार पहिया वाहनों को व्यवस्थित ढंग से पार्क करने के लिए क्यूइंग एरिया है, जिससे वाहनों के पार्किंग स्थल तक आने में यातायात बाधित ना हो। आधुनिक तकनीक से बने पार्किंग का पूरा ढांचा स्टील का रखा गया है। पार्किंग स्थल पर पहले जिन लोगों की दुकानें थी। पार्किग के भूतल पर बनी 30 दुकानें आवंटित की जाएंगी। साथ ही पुलिस बूथ, सैलानियों की सुविधा के लिए सूचना डेस्क, प्रसाधन, पेयजल जलकल विभाग कापंपिंग स्टेशन, आपातकालीन स्थिति में फायर स्टेशन भी इसमें खुलेगा। पार्किंग का निर्माण अप्रैल 2019 से शुरू हुआ था, जो जून 2021 में बनकर तैयार हो गया है। इसके शीघ्र निर्माण के लिए शहर दक्षिणी के विधायक और प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने भी लगातार निगरानी की। बराबर पार्किग के निर्माण की गति और गुणवत्ता पर ध्यान देते रहे।