पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 13 नवंबर को बिहार आएंगे। इस दौरान वे दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे। दरभंगा शहर से भाजपा विधायक संजय सरावगी ने बताया कि पीएम मोदी 13 नवंबर को दरभंगा आएंगे और एम्स की आधारशिला रखेंगे।
केंद्र ने दिए 1,261 करोड़ रुपये
केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए फिलहाल 1,261 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। इसका उद्देश्य दरभंगा एम्स को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा संस्थान के रूप में विकसित करना है। बिहार सरकार ने एम्स के लिए 188 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है। इस परियोजना को पूरा करने के लिए तीन साल की समयावधि तय की गई है। गौरतलब है कि दरभंगा एम्स के निर्माण को लेकर बिहार में काफी राजनीति हुई थी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इसके निर्माण पर ग्रहण लग गया था।
ये भी पढ़ेंः- Rajasthan: उपचुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई नेता भाजपा में शामिल
केंद्र ने पहले नहीं दी थी अनुमति
केंद्र ने उस जमीन पर एम्स बनाने से इनकार कर दिया था, जो राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को उपलब्ध कराई थी। जब बिहार में दोबारा एनडीए की सरकार बनी तो केंद्र सरकार ने उसी जमीन पर एम्स के निर्माण के लिए अपनी सहमति दे दी।