प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी

pm- modi लखनऊः उत्तर प्रदेश द्वारा 25 मई से आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन समारोह भव्य और शानदार होगा। लॉन्च समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे और वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद रहेंगे। अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण नवनीत सहगल ने बताया कि 25 मई को बाबू बनारसी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। उद्घाटन समारोह में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी समारोह के गवाह बनेंगे। ये भी पढ़ें.HRTC के बेड़े में शामिल होंगी 600 बसें, चालकों व परिचालकों... डॉ. सहगल ने बताया कि उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों के मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। समारोह में आने वाले सभी आगंतुकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। आयोजन स्थल से संबंधित साइन बोर्ड जगह-जगह लगाए जाएंगे। हवाई अड्डे पर हेस्प डेस्क स्थापित की जाएगी। बीबीडी में वाहनों की पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होगी। गर्मी को देखते हुए पेयजल की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी। बच्चों को लाने व ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)