Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहरक्युलिस विमान से पहुंचे पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण,...

हरक्युलिस विमान से पहुंचे पीएम मोदी ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण, जानें इसकी खासियत

सुल्तानपुरः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रूप में जनता को नायाब तोहफा दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुपर हरक्युलिस सी-130 जे विमान से उतरे। उन्होंने एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के बाद वह जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को देखते हुए मौके पर शासन, प्रशासन, सेना व पुलिस के अधिकारी डटे हुए हैं। पीएम मोदी ने जुलाई 2018 में इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। 19 माह के कोराना काल के बाद भी 341 किमी लंबा यह एक्सप्रेस-वे 36 माह में बनकर तैयार हुआ है। यह एक्सप्रेस-वे प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पूर्वी यूपी को जोड़ेगा। इससे पूर्वी यूपी के 9 जिलों के साथ ही बिहार के लोगों को भी फायदा होगा। प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद यहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन के रोमांचकारी करतब भी दिखाए। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्र हुए। मोदी इससे पहले 2014 में सुलतानपुर में आए थे। यह उत्तर प्रदेश का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे है।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में अवस्थापना सुविधाओं पर जोर देते हुए प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे और गंगा एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई, 2018 में आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। लखनऊ से गाजीपुर तक 340.824 किलोमीटर के एक्सप्रेस वे पर मंगलवार से वाहन फर्राटा भरेंगे। इस पूर्वांचल एक्सप्रेस से यूपी के पूर्वांचल के इलाकों की दिल्ली से दूरी कम होगी। यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे पर बैटरी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए निःशुल्क जमीन दी जाएगी। हर पुलिस चैकी के पास हेलीपैड बनाए जाएंगे। फिलहाल इस पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

यह भी पढ़ें-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर केजीएमयू के कर्मचारी, ओपीडी सेवा भी हुई प्रभावित

जानें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एक नजर में
-341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे।
-लागत लगभग 22,500 करोड़ रुपये से निर्मित।
-लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर जिलों से गुजरता है यह एक्सप्रेस-वे।
-लखनऊ में सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित ग्राम चैदसराय से शुरू होकर उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से 18 किलोमीटर पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया जिला गाजीपुर पर समाप्त होता है।
-यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन का है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को 120 किमी प्रति घंटा के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि इस पर वाहनों की गति 100 किमी प्रति घंटा तक अनुमन्य होगी।
-एक्सप्रेस-वे पर साढ़े तीन किलोमीटर की एयर स्ट्रिप बनाई गई है जिस पर आपात स्थिति में सेना के जहाज उतर सकते हैं।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आठ स्थानों पर औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें