Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपीएम मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अर्बन कानक्लेव प्रदर्शनी का किया...

पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अर्बन कानक्लेव प्रदर्शनी का किया अवलोकन

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कार्यक्रम का उद्घाटन किया। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वह करीब 75 हजार लोगों को घर की चाभी भी सौपेंगे।

तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव का उद्घाटन करने राजधानी लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करने से पहले वहां लगे अर्बन कानक्लेव प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री प्रदर्शनी में लगे सभी स्टाल का एक-एक करके बारीकी से अवलोकन किया और अधिकारियों से उसके संबंध में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें-शक्ति पीठ मां मंगला गौरी मंदिर: यहां गिरा था सती के…

इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय नगरीय विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम आज से शुरू होकर सात अक्तूबर तक चलेगा। इसमें कई राज्यों के भी प्रतिनिधि व मंत्री भागीदारी कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें