Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशPM Modi आज रतलाम में तो अमित शाह ग्वालियर में जनसभा को...

PM Modi आज रतलाम में तो अमित शाह ग्वालियर में जनसभा को करेंगे संबोधित

PM-Modi-MP-visit

PM Modi MP Visit: भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वो यहां रतलाम जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा में रतलाम शहर, ग्रामीण, आलोट, जावरा व सैलाना के अलावा धार जिले की बदनावर व उज्जैन जिले की बड़नगर, खाचरौद-नागदा, महिदपुर विधानसभा के उम्मीदवार मंच पर मौजूद रहेंगे।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2ः15 बजे इंदौर आएंगे। एयरपोर्ट पर वे पांच मिनट रुकेंगे। इसके बाद वे 2ः20 बजे पर रतलाम के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री अपराह्न 2ः45 बजे रतलाम (PM Modi MP Visit) के बंजली ग्राउंड पहुंचेंगे। इस मैदान पर प्रधानमंत्री विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। एक घंटे बाद प्रधानमंत्री रतलाम से प्रस्थान करेंगे। वो शाम 4ः15 बजे इंदौर लौटेंगे और रवाना हो जाएंगे।

रतलाम की जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे। बंजली में तीन हिस्सों में बड़ा डोम तैयार किया गया है। इसके साथ ही चार बड़ी एलईडी भी लगाई गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात परिवर्तन और पार्किंग स्थल की तैयारियां बड़े पैमाने पर की है। सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी व अधिकारी तैनात रहेंगे। आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है। सभा स्थल के आसपास के मार्गों का यातायात परिवर्तित रहेगा। दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक बंजली तिराहा फंटा से हवाई पट्टी तक का करीब एक किलोमीटर मार्ग नो व्हीकल जोन होगा।

चार स्थानों पर जनसभा और दो रोड शो करेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश में ग्वालियर अंचल के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां ग्वालियर, शिवपुरी और श्योपुर जिले में भाजपा उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान वे चार स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे और दो रोड शो करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-PM Modi व सुनक की फोन पर बातचीत, आतंकवाद पर जताई चिंता

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर द्वारा शिवपुरी जिले के करैरा पहुंचकर दोपहर 12ः40 बजे कृषि उपज मंडी प्रांगण में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर करैरा विधानसभा क्षेत्र के सिरसौद में, दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर मानपुरा, दोपहर 2 बजे भौंती में रथ सभा, दोपहर 2ः40 बजे बदरवाद में रथ सभा को संबोधित करेंगे।

शाह दोपहर 2ः55 बजे पिछोर नगर के स्टेडियम में भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4ः15 बजे हजारेश्वर मेला ग्राउंड, श्योपुर में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृहमंत्री शाह शाम 7ः30 बजे इंटक ग्राउंड हजीरा, ग्वालियर में भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। शाह रात्रि विश्राम ग्वालियर में करेंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें