Featured जम्मू कश्मीर

J&K: PM मोदी के दौरे से पहले कुलगाम में मुठभेड़, जैश ए मोहम्मद के 2 आतंकी ढेर

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी के दौरे से तलाशी अभियान चल रहा है, जैसे ही तलाशी दल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिसका सेना के जवानों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस मुठभेड़ में अब तक जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिए गए हैं।"

ये भी पढ़ें..PM मोदी आज जम्मू-कश्मीर को देंगे 20,000 करोड़ की सौगात, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

यह मुठभेड़ शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मिरहमा इलाके में हुआ। पुलिस ने कहा कि कुलगाम के मिरहमा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में कुलगाम पुलिस द्वारा जुटाए गए खास इनपुट के आधार पर कुलगाम पुलिस और सेना द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया। "विश्वसनीय स्रोत रिपोर्ट के आधार पर और शारीरिक उपस्थिति के अनुसार, मारे गए दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी प्रतीत होते हैं, हालांकि उनकी पहचान का पता लगाया जा रहा है।"

मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। बरामद सभी सामग्रियों को आगे की जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है। पुलिस ने कहा, "बाद में, सीआरपीएफ की एक टीम भी अभियान में शामिल हो गई। सभी नागरिकों को आस-पास के घरों से निकाल लिया गया है और घेराबंदी को मजबूत कर दिया गया है। कल सुबह पहली बार मुठभेड़ फिर से शुरू की जाएगी।"

बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन लगातार घाटी में बड़े हमले की फिराक में है। लेकिन सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक दोनों आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था। इनकी पहचान सुल्तान पठान और जबीउल्लाह के तौर पर हुई है.ये दोनों कुलगाम और शोपियां जिलों में साल 2018 से एक्टिव था।

जम्मू-कश्मीर को करोड़ों की सौगात देगें पीएम मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर में करीब 20,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी आज सांबा जिले के पल्ली ग्राम पंचायत में पंचायत राज दिवस में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सांबा के पल्ली गांव में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा जांच चल रही है, जहां से पीएम मोदी पंचायती राज दिवस के अवसर पर देश भर की पंचायतों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर फिलहाल सेना के जवान भी पूरी मुस्तैदी के साथ पीएम मोदी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में लगे हैं।पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम में जांच में लगी हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)